फ़ास्ट फ़ूड स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है—:दीपक सर्राफ
फ़ास्ट फ़ूड स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है :दीपक सर्राफ
जरुरतमंदो की सेवा करना ही मानवता है : राजेश अग्रवाल
लोहरदगा : सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 102 वां सप्ताह के रविवार को सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ,51 लोगों ने अपना स्वास्थ्य का जांच करवा कर लाभान्वित हुए,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा लोगों को अपने स्वास्थ के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है एंव समय पर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहना चाहिए,और फ़ास्ट फ़ूड स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते है,बाहर की चीज खाने के पूर्व उनके गुणवत्ता को समझबूझकर ही खाएं,और कहा की जरूरतमंदों एवं असहायों का सेवा करना ही हम सभी का पहला धर्म है,डॉ कुमुद ने कहा की लोगों को कम से कम प्रतिदिन तीन से चार लीटर पानी का सेवन करना चाहिए और सुबह उठने के साथ ही दो से तीन गिलास पानी पिए,इससे कई प्रकार की बीमारियों से आप बच सकते हैं,उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल,व सह सचिव संजय चौधरी ने कहा की,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती है,आज लोगों ने शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल,वजन,हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए,डॉक्टर से परामर्श भी लिए,समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने अपनी ओर से 50 पीस शुगर स्टिक भेंट करते हुए कहा कि सेवा भारती के द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता है,सेवा भारती के कार्य से मैं काफी प्रभावित हूं! शिविर में,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,संजय चौधरी,अतुल सर्राफ,सुबोध महतो, अशोक घोष,राजेश अग्रवाल,अंजलि सर्राफ,मनीष अग्रवाल,अजय अग्रवाल,उषा देवी,बिंदेश्वरी देवी,सुनील अग्रवाल,शिमला देवी,प्रमिला देवी,अशोक अग्रवाल,गीता देवी,महावीर सिंह,दुर्गा प्रसाद,अंजली कुमारी,केशव महतो,सचिन कुमार,यशोदा देवी,परमेश्वरी देवी,तपेश्वर अग्रवाल,उदय कास्यंकार, कृष्ण प्रसाद,अजय कुमार अग्रवाल,अभिजीत घोष,अशोक शाह,अनीता देवी,देवनारायण गुप्ता,रेखा कुमारी,प्रदीप खत्री,सुरेंद्र साहू,अमित कुमार,बृजेश कुमार,प्रभु दयाल साहू,प्रियंका शर्मा,शंभू शर्मा,किशोर अग्रवाल,सधन देवी आदि थें!
