एनएच 23 गुमला-रांची मार्ग पर बस परिचालन ठप्प, छात्र-यात्री परेशान
एनएच 23 गुमला-रांची मार्ग पर बस परिचालन ठप्प, छात्र-यात्री परेशान
भरनो (गुमला)। एनएच 23 गुमला-रांची मार्ग पर बसों के परिचालन ठप्प होने से आम जनता और विद्यार्थी वर्ग में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर भरनो से बेड़ों कॉलेज आने वाले छात्रों की कठिनाई बढ़ गई है, क्योंकि अभी बीए सेमेस्टर फाइव की परीक्षा चल रही है।
सोमवार को ब्लॉक चौक पर बड़ी संख्या में छात्राएं और यात्री बसों के परिचालन नहीं होने से परेशान दिखे। छात्राओं ने बताया कि समय पर बस न मिलने के कारण परीक्षा में शामिल होना मुश्किल हो रहा है। वहीं, बस से कॉलेज आने-जाने में मात्र 40 रुपये का खर्च आता है, लेकिन अब ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है।
इधर अन्य यात्री भी बता रहे हैं कि बसें न चलने के कारण उन्हें दुगुना किराया देकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से बसों के परिचालन को जल्द सुचारू करने और आम यात्रियों एवं विद्यार्थियों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की है।

