एम.के. डी.ए.वी. में हुआ बाल- वाटिका ब्लॉक का उद्घाटन

एम.के. डी.ए.वी. में हुआ बाल- वाटिका ब्लॉक का उद्घाटन ।

बाल – वाटिका शिक्षक करें ‘ जादुई-पिटारे ‘ का उपयोग – श्री नानकचंद ।

24 जनवरी 2025 को एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज में ‘ बाल -वाटिका ‘ ब्लॉक का उद्घाटन डी.ए.वी सेंट्रल मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री नानक चंद जी के कर कमलों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच हुआ। इस ब्लॉक में नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों को बैठने एवं अध्ययन करने की सुविधा है। इस अवसर पर डी.ए.वी सेंट्रल मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री नानक चंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘ नई शिक्षा नीति 2020 ‘ में नर्सरी से दूसरी कक्षा को ‘ फाऊंडेशनल स्टेज ‘ माना गया है। विद्यालय में निर्मित ‘ बाल – वाटिका ‘ नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में ‘ फाऊंडेशनल पीलर ‘ साबित होगी। इस स्तर पर छात्रों को मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं खेल आधारित शिक्षण का प्रावधान है। डी.ए.वी प्रबंधन राष्ट्रीय पाठ्यचर्या एवं नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को शत प्रतिशत लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है । नानक चंद जी ने कक्षा- कक्षा की सजावट, अत्यधिक आकर्षक बेंचडेस्क जो छोटे बच्चों की शारीरिक अवस्था के अनुरूप है, इन सब को देखकर अति प्रसन्नता व्यक्त की। कोषाध्यक्ष जी ने नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क का भी अवलोकन किया। इसे अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक एवं बच्चों के पसंदीदा उपकरण लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा मानकों का भी पर्याप्त ख्याल रखा गया है। कोषाध्यक्ष जी ने पार्क की मनोहारी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे छात्रों को समर्पित किया ।

इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी .एन. खान ने कोषाध्यक्ष जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका संपूर्ण जीवन ही हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। आपसे जब भी विद्यालय की प्रगति एवं विकास से संबंधित बातें होती हैं, आप आगे बढ़कर मदद का आश्वासन देते हैं । आपकी उदारता से ही विद्यालयों का चौमुखी विकास संभव हो पा रहा है। विद्यालय विकास हेतु धन की उपलब्धता हेतु आपकी प्रतिबद्धता हमें सदैव संबल देता है ।

इस अवसर पर एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री सतवीर सिंह राजा, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र बी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री एम.के. सिन्हा ,एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री गुरवीर सिंह, श्री ए.के. चौबे प्राचार्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चतरा , श्री सुजय कुमार प्राचार्य सिमडेगा , विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्रीमती मीनाक्षीकरण, खेल शिक्षक श्री ओमकार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में एन.सी.सी कैडेट्स उपस्थित थे।