एम.के. डी.ए.वी.में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने हेतु सत्र 2024 – 25 के बजट प्रारूप पर हुई चर्चा
एम.के. डी.ए.वी.में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने हेतु सत्र 2024 – 25 के बजट प्रारूप पर हुई चर्चा।
3 मार्च 2024 को एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज के प्रांगण में सत्र 2024 -25 के बजट प्रस्ताव पर गहन चर्चा हुई और प्रस्तावित बिंदुओं पर सहमति के उपरांत उन्हें पास कर दिया गया। बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री रवीन्द्र तलवार,सचिव, डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली ने की। इस बैठक में विद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास, नवीन शिक्षक नियुक्ति,शिक्षकों की प्रोन्नति,शिक्षकेतर कर्मीयों
, प्रयोगशाला सहायकों, नर्स इत्यादि की नियुक्ति,सुसज्जित विशाल ऑडिटोरियम निर्माण, पुस्तकालय,जिम ,कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब,आर्ट एंड क्राफ्ट रूम इत्यादि का निर्माण,पेरेंट्स लॉबी के सामने पोर्टिको,झरना निर्माण एवं सीटिंग चेयर्स निर्मित करवाना, यज्ञशाला का निर्माण, स्केटिंग पैड निर्माण, इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा कर सर्व सहमति के उपरांत पास कर दिया गया। 25 नए कंप्यूटर, विज्ञान, खेल व संगीत विषय के नए सहायक उपकरणों के खरीद का प्रस्ताव पास हुआ। 15 नए स्मार्ट बोर्ड,आई.पी. कैमरे और छोटे बच्चों हेतु उपयोगी उपकरणों का प्रस्ताव पास हुआ। विद्यालय के भवनों के मरम्मती करण, रंगाई-पुताई , चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाना,शौचालय निर्माण के साथ-साथ भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान, पुस्तकालय एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के अत्याधुनिकीकरण एवं सुसज्जित करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। पुराने शिक्षकों को प्रवर वेतनमान में प्रोन्नति इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, और वह सर्व सहमति से अनुमोदित हुए ।
इस बैठक में माननीय सचिव महोदय, विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री सतवीर सिंह राजा, सदस्य डॉक्टर जय सिंह, श्री कामाख्या नारायण सिंह, श्री गुरवीर सिंह, श्री उमेश उरांव, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पलामू,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल जोन आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज डॉक्टर जी .एन.खान, श्री आर.पांडे शिक्षक प्रतिनिधि डी.ए.वी इंजीनियरिंग कॉलेज डाल्टनगंज , डॉक्टर आर.के. साहू प्राचार्य डी.ए.वी गुमला,श्री राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी प्राचार्य डी.ए.वी सिमडेगा,श्री दीपक झा प्राचार्य डी.ए.वी लोहरदगा , श्री अश्विन कुमार पात्रा शिक्षक प्रभारी डी.ए.वी लोहरदगा, श्री जी.के. सहाय प्राचार्य डी.ए.वी लातेहार, श्री राजेंद्र सचदेवा डी.ए.वी भवनाथपुर,श्री अजय कुमार चौबे प्राचार्य डी.ए.वी गढ़वा, श्री आलोक कुमार एवं श्रीमती मीनाक्षी करण शिक्षक प्रतिनिधि एम.के.डी.ए.वी डालटेनगंज मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मीनाक्षी करण ने किया । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
