एम जे एम पब्लिक स्कूल को मिला एजुकेशन बेंचमार्क अवॉर्ड 2025
ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए मिला सम्मान
बोकारो:- बोकारो के बिजुलिया स्थित एम जे एम पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में विद्यालय के निदेशक डॉ. मो. मोईन अंसारी को एजुकेशन बेंचमार्क अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया, सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ स्कूल एक्रेडिटेशन द्वारा प्रदान किया गया। संस्था ने एम जे एम पब्लिक स्कूल को ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्रणाली लागू करने और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए चयनित किया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क ने विद्यालय के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उन्नत सुविधाओं और संतुलित शैक्षणिक वातावरण को देखते हुए इसे अपनी विशेष रैंकिंग में शामिल किया है। विद्यालय को यह सम्मान मिलने के बाद शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में हर्ष और गर्व का माहौल है। निदेशक डॉ. मोईन अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना ही हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। अवॉर्ड मिलते ही एम जे एम पब्लिक स्कूल ने न सिर्फ बोकारो बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है।

