एक करोड़ के इनामी माओवादी का एनकाउंटर, नक्सलियों का झूमरा चैप्टर क्लोज

एक करोड़ के इनामी माओवादी का एनकाउंटर, नक्सलियों का झूमरा चैप्टर क्लोज
रांची: झारखंड में पहली बार एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. झारखंड के बोकारो जिले के लुगु पहाड़ी पर मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादियों का सीसी सदस्य कुख्यात विवेक भी मारा गया है. विवेक पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.
झुमरा से पारसनाथ तक नक्सलियों का किला ध्वस्त
विवेक, अरविंद और साहेब राम मांझी समेत कुल आठ नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही नक्सलियों का झुमरा चैप्टर लगभग खत्म हो गया है. विवेक के दस्ते का झारखंड के गिरिडीह और बोकारो जिले में काफी प्रभाव था. विवेक का दस्ता पारसनाथ से झुमरा तक सक्रिय था.
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के नक्सल प्रभावित लुगु पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के एक बड़े दस्ते द्वारा किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कोबरा और झारखंड पुलिस की कई टीमें नक्सलियों की तलाश में निकली थीं. इसी दौरान लुगु पहाड़ी की तलहटी के पास अचानक नक्सली और पुलिस आमने-सामने हो गए. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की फायरिंग का बड़े ही प्रभावी तरीके से जवाब दिया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों में भगदड़ मच गई, जब तक नक्सली संभल पाते तब तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को गोली लग चुकी थी. पुलिस को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली जंगलों की ओर भागने लगे और कुछ घायलों को भी अपने साथ ले गए. जंगल में रुक-रुक कर फायरिंग भी हुई. पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में अब तक आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन इनामी हैं. इसके अलावा इंसाफ, एके-47 जैसे कई हथियार भी मिले हैं.
पत्नी भी हुई थी गिरफ्तार, बाद में हुई मौत
एक करोड़ के इनामी विवेक की पत्नी जया को भी पिछले साल गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बीमारी के चलते जया की मौत हो गई थी. जया को धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बाद में इलाज के दौरान जया की मौत हो गई.