एफएलएन विषय पर शिक्षको का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।

एफएलएन विषय पर शिक्षको का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।
आठ बैच मे प्रखंड के तीन सौ बीस शिक्षको को दिया गया प्रशिक्षण।
मनिका :मनिका प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी कार्यालय परिसर स्थित बालक मध्य विद्यालय प्रांगण मे शिक्षको का एफएलएन विषय पर चल रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार दिन को सम्पन्न हो गया।एफएलएन विषय पर प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको को उक्त चार दिन के प्रशिक्षण शिविर मे बताया गया की बच्चो के बौद्धिक विकास की क्षमता को कैसे बढ़ाया जा सकता है ।साथ ही खेल खेल मे भी बच्चो को शिक्षा देने के गुर भी बताया गया ।ताकी बच्चो मे पढ़ने की जिज्ञासा के साथ साथ उनकी रूचि किताबो मे लगा रहा ।प्रशिक्षण के दौरान बच्चो को गणित की शिक्षा उनके ही भाषा मे बताने का गुर सिखाया गया ।प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको को बताया गया बच्चो को शुरूआती समय से ही गीत कविता आदि खेल खेल मे बुनियादी शिक्षा देने की जरूरत है ।प्रशिक्षण प्राप्त किये शिक्षक उदय कूमार तिवारी अजय शर्मा सीताराम यादव सहित अन्य शिक्षको ने अपने चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अनुभवो को साक्षा करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति के तहत एफएलएन विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से बच्चो को उनके बुनियादी शिक्षा देने मे काफी मदद मिलेगी ।चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का लाभ बच्चो को मिलेगा।गौरतलब हो की मनिका के बीआरसी कार्यालय परिसर स्थित बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण मे पिछले छ:बैच मे दो सौ चालिस शिक्षको को पुर्व मे ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।अंतिम दो बैच मे अस्सी शिक्षको का उक्त प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।पुरे एफएलएन विषय पर अनुभवी शिक्षक व प्रशिक्षक राजेश कुमार इंदू कुमारी निर्मल कुमार व संगीता कुमारी के द्वारा शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया ।