दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन मे,सभी को अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहनकर किया गया सम्मानित

दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन में, दुर्गा वाहिनी के माताएं बहने भी भाग ली
सभी को अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया
बिश्रामपुर संवाददाता,(पलामू) नावा बजार प्रखंड क्षेत्र स्थित विजयादशमी को माता श्री दुर्गा महादेवी जी के मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में पंचायत सोहदाग खुर्द (नावाबाजार) से मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की माताएं-बहनों ने भी सराहनीय रुप से भाग लिया…..पूजा कमिटी की तरफ से मातृशक्ति_दुर्गावाहिनी की माताओं-बहनों को भगवा पगड़ी देकर एवं बजरंगी भाईयों को भगवा गमछा से सम्मानित किया गया l
इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाली मातृशक्ति_दुर्गावाहिनी की माताओं-बहनों में मुख्य रुप से राधिका देवी जी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, रानी कुमारी, सुशीला कुमारी, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता कुमारी, काजल कुमारी, सुगंधा कुमारी, छोटी कुमारी एवं अन्य के साथ बजरंगी भाईयों में पूजा कमिटी के अध्यक्ष ओम् प्रकाश गुप्ता, सचिव नंदू पासवान, कोषाध्यक्ष गिरधारी प्रसाद, सचिव नंदू पासवान, मंदीप विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद गुप्ता, पवन गुप्ता, दीपक गुप्ता, अनूप कुमार, रंजीत गुप्ता, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, संतोष प्रसाद गुप्ता, सोहदाग खुर्द पूर्व मुखिया रक्षया यादव, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र डीलर इत्यादि की सहभागिता रही l