डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राजनीति में नया दांव खेला, कमला हैरिस के खिलाफ तुलसी गबार्ड का नाम सामने लाए

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बहस की तैयारी में जुटे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हमलों को तेज करने के लिए पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड को बुलाया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 10 सितंबर की बहस में हैरिस के खिलाफ अपने हमलों को तेज करने में मदद के लिए गबार्ड की मदद ली है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं और कमला हैरिस को आगे किया.