दो जवानों ने दी वीरगति, एक घायल
“मनातू के केदल जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो जवानों ने दी शहादत, एक घायल”
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के दो वीर जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
📌 घटना का विवरण
नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में केदल जंगल में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इस मुठभेड़ में हमारे दो वीर जवान शहीद हो गए।
🕊 शहीद जवानों के नाम
सुनील राम
संतन मेहता
⚕ घायल जवान
रोहित कुमार (जिला पुलिस बल)
घायल जवान का ऑपरेशन डॉ. सुशील और डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व में किया जा रहा है।
घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस को आशंका है कि कई नक्सली घायल या मारे गए हैं, लेकिन शवों की अभी बरामदगी नहीं हो सकी है। एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं।
मैं शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। राष्ट्र और राज्य के लिए उनकी यह शहादत सदैव याद रखी जाएगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायल जवान शीघ्र स्वस्थ हों।


