दो अलग अलग सड़क दुघर्टना में एक की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल—

मामला महुआडांड़ थाना क्षेत्र का—
दो अलग अलग सड़क दुघर्टना में एक की मौत
तीन लोग गंभीर रूप से घायल—
मृतक की नहीं हुई है पहचान—
पहली सड़क दुघर्टना अक्सी के पास बाईक और बोलेरो वाहन के बीच—
धक्का मार कर फरार हुआ बोलेरो वाहन—
दुसरी दुर्घटना महुआडांड़ संत जेवियर कॉलेज के समीप ओटो वाहन को ट्रैक्टर ने मारा टक्कर—
दुर्घटना के बाद टक्कर मार कर ट्रेक्टर हुआ फरार—
दोनों वाहनों का अभी तक नहीं मिला है कोई सुराग—
मौके पर महुआडांड़ थाना पुलिस पहुंच कर दुर्घटना की कर रही जांच—
दुर्घटना कर फरार हुए वाहनों का पुलिस प्रशासन लगा रही है पता—