डिग्री कॉलेज में हुआ एकदिवसीय गृह विज्ञान सेमिनार का आयोजन
डिग्री कॉलेज में हुआ एकदिवसीय गृह विज्ञान सेमिनार का आयोजन।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड स्थित सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज में गृह विज्ञान विषय विभाग के द्वारा एक दिवसीय गृह विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके अध्यक्षता एवं मंच संचालन गृह विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सुषमा कुमारी ने की जबकि सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर मीना कुमारी, विभाग अध्यक्ष गृह विज्ञान योग सिंह नामधारी महिला कॉलेज मेदनीनगर तथा मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर टूडु सहायक व्याख्याता योद्ध सिंह नामधारी महिला कॉलेज मेदनीनगर एवं प्रोफेसर इंचार्ज प्रभाकर ओझा, तथा प्रोफेसर सुषमा कुमारी ,प्रोफेसर कुसुम शर्मा ,के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर मीना कुमारी ने कहा कि एनीमिया बीमारी के रोकथाम के लिए हमें साग सब्जी पपीता का सेवन तथा घर का बना हुआ खाना जरूर लेना चाहिए जिससे हम एनीमिया को जड़ से खत्म कर सकते हैं जबकि मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर मिनी टुडू ने कहा कि महिला और बच्चों से सबसे अधिक एनीमिया पाया जाता है एनीमिया के कारण खून में B12 आयरन को कमी के कारण एनीमिया होती है इसका लक्षण कमजोरी, तथा थकान, छाती में दर्द, और सांस लेने कठिनाई जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कॉलेज के इंचार्ज प्रोफेसर प्रभाकर ओझा ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है इस बीमारी से बचने के लिए हमें ज्यादातर हमें साग सब्जी तथा ताजा भोजन करने की जरूरत है एवं इसके लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है जबकि इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गृह विज्ञान के सहायक व्याख्याता प्रोफेसर कुसुम शर्मा ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं तथा बच्चों को इसकी लक्षण दिखाई देती है इसलिए महिलाओं को इस बीमारी के प्रति ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।
मौके पर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार, प्रोफेसर नेयाजअहमद, प्रोफेसर नेहा कुमारी, प्रोफेसर शिल्पी गुप्ता, प्रोफेसर अनुभा बड़वा प्रोफेसर नंद पाठक, प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा, प्रधान सहायक श्री प्रशांत सिंह अकेला, रामप्रवेश पांडे ,राहुल रजक, पुष्पा कुमारी ,अर्जुन कुमार ,नितीश पांडे ,सहित कई लोगों ने मौजूद होकर सेमिनार का शोभा बढ़ाया।
