धुरकी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति कि बैठक
धुरकी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति कि बैठक
धुरकी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति का आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ, सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया वहीं लोगों को संबोधित करते हुए धुरकी प्रखंड में एवं सगमा प्रखंड के सभी समुदाय के लोगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की बात कही वही आचार संहिता को देखते हुए प्रेम पूर्वक के साथ पर्व मनाया जिससे सभी लोग के बीच भाईचारा बने रहे उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग न लगा ताकि कोई विवाद हो सके,
पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की होली पर्व के देखते हुए पैनी नजर बनाए रखी है ताकि किसी भी प्रकार का माहौल खराब ना हो इसके लिए नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले को एवं होली के मध्य नजर किसी प्रकार के माहौल खराब करने की कोशिश करने वाला लोगों की सूचना दे ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके वही जिस प्रकार धुरकी और प्रखंड में पूर्व की भांति इस वर्ष भी होली धूमधाम से बनाएं। बैठक का संचालन पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने किया
इस दौरान धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार धुरकी सिओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी सगमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार,
इस मौके पर,धुरकी प्रखंड प्रमुख शांति देवी, सगमा प्रखंड प्रमुख अजय साह, सगमा पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, मुखिया सगुनी राम, महबूब अंसारी ,रघुनाथ सिंह, साबिर अंसारी ,इस्लाम खान इंद्रमणि जायसवाल, संतोष प्रजापति अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता ,सुदर्शन गुप्ता, एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
