धुरकी पुलिस ने नशा मुक्त को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

0

धुरकी पुलिस ने नशा मुक्त को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

धुरकी इस अभियान में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार नशा से होने वाले कुप्रभाव पर जानकारी दी।साथ ही इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और कहा की नशा किसी भी प्रकार का हो व्यक्ति को विनाश और निर्धनता की वृद्धि तथा मृत्यु के द्धार खोलता है। इसके कारण आज नशा के कारण कितने परिवार एक दूसरे परिवार से टूट रहे हैं। आज का युवा शराब गंजा और हेरोइन जैसे मादक पदार्थो का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। आज के समय में खासकर युवा वर्ग में नशा करने की लत लग गई है। जिससे छुटकारा पाना मुश्किल हो चुका है, एक दूसरे को नशे की कुरीतियों से दूर रहने को लेकर प्रेरित करने की जरूरत है। जिस घर में एक भी व्यक्ति नशा करने वाले हो जाते हैं उस घर का विनाश हो जाता है। वही धुरकी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक से शिवरी मोड तक नशा मुक्ति का बैनर तले जागरूकता अभियान चलाया गया।धुरकी पुलिस लोगों से अपील करती है की नशा मुक्ति अभियान के अंर्तगत एकजुट होकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक करें और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करें। आगे उन्होंने कहा की ड्रग्स से संबंधित कोई भी सूचना हो तो मोबाइल नंबर 7643984021 पर दें आपका नाम को गोपनीय रखा जायेगा।इस मौके पर काफी संख्या में लोग सामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *