“धुरकी में पीएम श्री स्कूल सत्र का शुभारंभ, शिक्षा और पर्यावरण को समर्पित पहल”
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत सचिवालय स्थित प्रखंड का इकलौता पीएम श्री उच्च विद्यालय का पहला सत्र 2025-26 की शुरूआत गुरुवार को बड़े ही धुम-धाम के साथ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार यादव जिप सदस्य सुनीता कुमारी झामुमो के प्रखंड इसराइल खान व विधायक प्रतिनिधी लक्षमण यादव विद्यालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष कमलेश सिंह गोड ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पीएम श्री उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथि और विद्यालय के छात्र-छात्राओ और शिक्षकों के साथ पहले सत्र को यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर मे पौधारोपण भी किया। प्रधानाध्यापक ने सत्र समारोह मे संबोधित करते हुए कहा की यह बड़े ही सौभाग्य की बात है की हमारे सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओ के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत धुरकी प्रखंड मे एकमात्र इकलौता उच्च विद्यालय खुटिया को पीएमश्री प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया के लिए चयन किया गया है। प्रधानाध्यापक ने कहा की इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करने और देश भर के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सितंबर 2022 में शुरू किया गया था। उन्होने कहा की पीएम श्री उच्च विद्यालय की मुख्य विशेषताएं इस योजना का मुख्य लक्ष्य 14,500 से अधिक मौजूदा सरकारी स्कूलों को अपग्रेड और विकसित किया जाना है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श स्कूल (मॉडल स्कूल) के रूप में काम कर सकें। प्रधानाध्यापक ने कहा की ये स्कूल आसपास के अन्य स्कूलों के लिए एक उदाहरण के रूप में कार्य करेंगे। वही आधुनिक सुविधाएं: पीएम श्री स्कूलों में छात्रों को बेहतर सीखने का अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें शामिल हैं: स्मार्ट क्लासरूम कंप्यूटर लैब आधुनिक प्रयोगशालाएँ पुस्तकालय कला व्यावसायिक कौशल लैब अटल टिंकरिंग लैब (जहां लागू हो) समग्र शिक्षा इन स्कूलों में सिर्फ किताबी ज्ञान पर ही नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा। इसमें अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला और व्यावसायिक शिक्षा भी शामिल होगी। वहीं इस कार्यक्रम मे सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर हरिनरायण यादव, रामप्रवेश यादव विद्यालय के शिक्षक इकबाल खान, सूर्यकांत पाल, कुमार रमन किरण, अनील गुप्ता, आलिम अंसारी, अजय यादव, सुनील यादव, अजीत कुमार सिंह, रामलाल चंद्रवंशी, पंकज कुमार, जयप्रकाश।

