धान क्रय केंद्र के खुलने से किसानों के चेहरे खिले, पांकी पूर्वी के किसान श्यामसुंदर साहू ने बेचा धान
पांकी व्यापार मंडल में पांकी पूर्वी धान क्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ललित प्रसाद, प्रतिनिधि राजेंद्र यादव,खाद आपूर्ति पदाधिकारी, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद, उप मुखिया आनारिक राम के द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार की दोपहर फीता काट कर किया गया। उद्घाटन के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के संबोधन में
जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने बताया कि केंद्र खुलने से किसानों को धान का उचित मूल्य प्राप्त होगा जिससे किसान समृद्धि हो सकेंगे।
प्रकाश मेहता ने ये भी कहा कि किसान क्रय केंद्र पहुंचकर अपने धान को बेचकर प्रति किलो ₹24 अपने बैंक खाते में पा सकते हैं।
मौके पर मौजूद लोगों के संबोधन में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है इससे किसानों को उनका हक अधिकार प्राप्त होता है , उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र खुलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं अब उन्हें बिचौलियों के हाथों औने पौने कीमत में धान बेचने से निजात मिलेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से अपील किया कि धान बिक्री के लिए प्रखंड के किसान अपना आधार कार्ड, जमीन रसीद, बैंक खाता संख्या के साथ अन्य दस्तावेज लाकर प्रखंड कार्यालय में अपना निबंधन करा कर लाभ लें। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात पांकी पूर्वी के किसान श्यामसुंदर साहू ने पदाधिकारीयों एवं उपस्थिति में अपना धान क्रय केंद्र के दुकानदार चंदन कुमार को बेचा।
मौके पर कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मिनती वर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर प्रसाद गुप्ता पैक्स अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू आज के किताब राजकुमार प्रसाद अजय प्रसाद रूपेश कुमार पारस सिंह शंकर दास रामनंदन प्रसाद सुरेंद्र सिंह रोशन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

