डीसी ने नियोजन,कौशल विकास,सामाजिक सुरक्षा,श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की
डीसी ने नियोजन,कौशल विकास,सामाजिक सुरक्षा,श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को नियोजन,कौशल विकास,सामाजिक सुरक्षा,श्रम विभाग(बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास हेतु गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की।समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम डीसी ने सरकारी कौशल विकास योजनाओं विशेष रूप से मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरूकता निर्माण के लिए विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में उन्होंने स्थानीय प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने के लिए,उद्योगों से कार्यबल आवश्यकताओं और विशिष्ट कौशल आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने पर बल दिया साथ ही सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की।
इसी तरह सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी जिसमें विभिन्न पेंशन योजनाओं,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत दिये लाभ लेने वाले बच्चों की संख्या,मिशन वात्सल योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जानकरी ली।
वहीं बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास हेतु गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जून के बाद विमुक्त हुए बाल श्रमिकों की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने बाल श्रमिकों के विमुक्त किये जाने संबंधी जानकरी सीडब्लूसी के सदस्यों संग साझा करने पर बल दिया।इसके अलावे उन्होंने कहा कि एजेंट के जरिये जो श्रमिक जिले या राज्य से बाहर कार्य करने जाते हैं,उन एजेंटों द्वारा श्रम विभाग के तय मानकों का पालन होता है या नहीं यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।बैठक में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सह नियोजन पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला कौशल पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह सदर बीडीओ समेत सीडब्लूसी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

