डी.ए.वी प्रबंधन खिलाड़ियों के रूप में गढ़ रहा है राष्ट्र नायक एवं राष्ट्र रत्न- आयुक्त पलामू

0
cd29279a-26a0-45b1-88a8-75f0e587eaa2

डी.ए.वी प्रबंधन खिलाड़ियों के रूप में गढ़ रहा है राष्ट्र नायक एवं राष्ट्र रत्न- आयुक्त पलामू ।

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में एम.के.डी.ए.वी.डालटेनगंज रहा विजेता एवं बी।पी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम रही उपजेता ।

24 जुलाई 2024 को एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में चल रही डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता समाप्त हो गई । इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बालकिशुन मुंडा आयुक्त पलामू थे। विशिष्ट अतिथि श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव डी.ए.वी. इंजीनियरिंग कॉलेज डाल्टनगंज थे। मुख्य अतिथि श्री बालकिशुन मुंडा आयुक्त पलामू ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि ये खिलाड़ी ही वास्तव में हमारे देश के नायक एवं रत्न हैं। ये बच्चे कमाल का प्रदर्शन करते हैं। मेरी शुभकामना है कि ये बच्चे ओलंपिक तक जाये एवं देश के लिए मेडल जीतकर लाएं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य जी की भूरि – भूरि प्रशंसा की । समारोह में उपस्थित 44 वीं बटालियन एन.सी.सी डाल्टनगंज के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि एम.के.डी.ए.वी. के छात्रों का चहुमुखी विकास हो रहा है। ये बच्चे एन.सी.सी के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उत्तम प्रदर्शन करते हैं। मैं इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु प्राचार्य महोदय का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

कार्यक्रम में अतिथि सम्मान के बाद विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉक्टर जी.एन खान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अपने मुख्य अतिथि श्री बालकिशुन मुंडा जी, आयुक्त, पलामू, एक बड़े ही ओजस्वी वक्ता एवं कुशल प्रशासक हैं । उन्होंने बताया कि महोदय डी.ए.वी. संस्थाएं हर बच्चे को मौका देती है कि वह जिस क्षेत्र में जाना चाहे उसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। हम अपने विद्यालयों में पढ़ाई – लिखाई के साथ-साथ खेलकूद,गायन,अभिनय हर क्षेत्र में बच्चों को उत्तम प्रदर्शन का मौका देते हैं , जिसका परिणाम है कि हमारे पूर्व छात्रों में कपिल देव, युवराज सिंह,नयन मोंगिया, श्री अटल बिहारी वाजपेई, श्री मनमोहन सिंह, शाहरुख खान एवं अनुपम खेर जैसी हस्तियां सम्मिलित हैं । हमारे यहां संकुल स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होता है, जो ओलंपिक तक जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। हमारे आयोजन की सराहना करते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डी.ए.वी प्रबंधन कर्तृ समिति,नई दिल्ली के प्रधान, आर्य रत्न ,पद्मश्री पूनम सूरी जी को बधाई एवं शुभकामना दी है। महोदय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 30 खेल हुए हैं जिसमें मेरे विद्यालय में कुल 10 खेल, जूडो , कराटे, बुशु, वेटलिफ्टिंग इत्यादि का आयोजन हुआ है । प्राचार्य जी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि सफल होना चाहते हो तो अपने जीवन में 4 P का ध्यान रखें। पी से पैशन, प्रैक्टिस, पर्सीवरेंस, पेशेंस, इन पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

प्राचार्य जी के उद्बोधन के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं आगत अतिथियों ने बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कृत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस प्रतियोगिता के कुछ परिणाम इस प्रकार रहे। रेसलिंग की 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग एवं विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिता में एम.के. डी.ए.वी. डालटेनगंज विजेता रहा, जबकि डी.ए.वी. गुमला की टीम उपजेता रही। 14 वर्ष में अनुराग गुप्ता डाल्टनगंज,17 वर्ष में रोहन कुमार डाल्टनगंज, 19 वर्ष में शिवानंद खलखो गुमला एवं 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका में अमृत कौर डाल्टनगंज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुई। जूडो 14 वर्ष आयु वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग में एम.के. डी.ए.वी.डालटेनगंज की टीम विजेता रही । कराटे 14 वर्ष आयु वर्ग में डाल्टनगंज विजेता एवं लोहरदगा उपजेता रहा। इसमें ऋषभनाथ साहदेव लोहरदगा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए। 17 वर्ष आयु वर्ग में लोहरदगा विजेता एवं डाल्टनगंज तथा सिमडेगा की टीम संयुक्त रूप से उपजेता घोषित हुई। 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में डालटेनगंज की टीम विजेता एवं लोहरदगा की टीम उपजेता रही । डालटेनगंज की अंशिका प्रिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुई। 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में भी डालटेनगंज की टीम विजेता घोषित हुई।

इस अवसर पर श्री अविनाश सिंह देव अध्यक्ष संत मरियम स्कूल डालटेनगंज , श्री बृजेश शुक्ला पूर्व सैनिक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संजू शुक्ला , श्री अश्लेष कुमार पांडे प्राचार्य रोटरी स्कूल सह सचिव पी.जी.एल.सहोदया, श्री राहुल कुमार सिंह प्राचार्य ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल डालटेनगंज, श्री राजेंद्र सचदेवा प्राचार्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भवनाथपुर, श्री जी.के. सहाय प्राचार्य डी.ए.वी. लातेहार, श्री सुजय कुमार मिश्रा प्राचार्य डी.ए.वी. सिमडेगा विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş