डब्लू पी सी पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट झारखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप संपन्न

0

डब्लू पी सी पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट झारखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप संपन्न

गिरिडीह:-डब्लू पी सी झारखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप अंतर्गत दो दिवसीय पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट का चैंपियनशिप का कार्यक्रम किया गया। माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,इरशाद अहमद वारिस द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता सचिव हम्माद अख्तर,हर्ष आनंद,गिरिडीह अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान. मुख्य अतिथि के तौर पर सतविंदर सिंह सलूजा सैय्यद अख्तर,परवेज अख्तर स्पेशल मुख्य अतिथि रवि रंजन ,प्रकाश सहाय,श्रेयांश जैन उपस्थित रहे। कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर कई प्राइजेस जीत कर अपने जिलों का नाम रोशन किया।सभी ने एक स्वर में स्पॉन्सर सलूजा गोल्ड, रवि रंजन की राज टेलीकॉम, रॉयल इनफील्ड श्री सन्मति एंटरप्राइजेज आदि को स्पॉन्सरशिप व पूरी मैनेजमेंट टीम की दिल से प्यार व धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *