डाकघर में चोरी करने वाला पकड़ा गया चोर
बन्डामुंडा़ उप डाकघर में कुछ दिनों पहले 04-10-2023 के दिन हुई चोरी में छत्तीसगढ़ निवासी, पापी चौहान नामक एक अभियुक्त , को बंडामुंडा़ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त सुचना के अनुसार चलित माह की 04 तारीक की रात बंडामुंडा़ थाना के पीछे स्थित उप डाकघर में डाकघर का अस्बेस्टस तोड़कर चोरी की गई थी। इस संबंध में 05-10-2023 के दिन बंडामुंडा़ थाने में थाना कांड़ संख्या 155/23, यु/एस-457/380 के तहत एक मामला दर्ज कर पुलिस चोर की तालाश में जुट गई थी।
घटना के दो हफ्ते बाद चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। बंडा़मुंडा़ थाना की पुलिस ने अभियुक्त पापी चौहान, उम्र 37 वर्ष,पता-.,ग्राम-धिमरापुर, थाना-हांडी चौक, जिला – रायगढ़, (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के पास से पुलिस को उपडाकघर से चोरी हुई तीन मोबाइल फोन बरामद हुई है।
बंडामुंडा़ थाना मे नये थाना प्रभारी रंजन नायक के पदभार संभालने के बाद चोरो पर इस तरह की त्वरित कार्यवाही किए जाने से क्षेत्र में पहले के मुकाबले चोरी की घटनाओं में काफी कमी आयी है।
