डॉ. रामेश्वर उरांव ने रुद्र शुक्ला के परिवार को बंधाया ढाढस, कहा परिवार के दुःख से आहत हूं

रुद्र शुक्ला के शोकाकुल परिवार के दुःख से आहत हूं – डा० रामेश्वर उरांव
पांकी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी युवा कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला जी की 85 वर्षीय दादी सूर्यमुखी देवी जी का निधन होने पर झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री परम आदरणीय डा० श्री रामेश्वर उरांव जी का आगमन युवा नेता रुद्र शुक्ला के पैतृक ग्राम कमलकेड़ीया निलाम्बर पिताम्बरपुर प्रखण्ड में उनके घर पर हूवा।।
आदरणीय वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी ने शोकाकुल परिवार के बीच पहुंच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरी शोक व्यक्त किया साथ ही वित्त मंत्री महोदय ने युवा नेता के दादा जी श्री राधा शुक्ला जी से मिलकर इस दुःख की घड़ी में उनको ढाढस बांधने को कहा ।।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जी ने कहा की रुद्र शुक्ला के परिवार के दुःख सुख में मै सदैव साथ हू ।।
वित्त मंत्री महोदय के साथ में वित मंत्री के आप्त सचिव श्री संजय दुबे जी और कई गणय मान लोग उपस्थित रहे ।।
युवा नेता रुद्र शुक्ला जी ने आदरणीय श्री वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी का एवम आए हुए वरिष्ठ कांग्रेसी जनो का इस दुःख के घड़ी में शामिल होने के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।।