चुनाव जीतने के बाद पहली बार पांकी पहुंचे चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लोगों ने किया स्वागत
चुनाव जीतने के बाद पहली बार पांकी पहुंचे चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लोगों ने किया स्वागत
चुनाव जीतने के बाद पहली बार चतरा सांसद कालीचरण सिंह पांकी पहुंचे जहां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने कई स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सांसद कालीचरण सिंह ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके पश्चात सांसद पांकी प्रखंड के श्री राम जानकी मंदिर परिसर पहुंचे जहां अयोध्या जा रही बस को उन्होंने श्री राम झंडा दिखाकर रवाना किया।
इसके पश्चात सांसद पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड के कई लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके निदान पर तत्काल पहल करने की बात कही।
पंचायत सचिवालय में प्रखंड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया व जीत दर्ज करने पर बधाई दी, इस दौरान मौके पर विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी,भाजपा नेता शंकर प्रसाद, शत्रुघन सिंह, अजय गुप्ता,बच्चन ठाकुर,कुंदन सिंह, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
