चतरा लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानो की बैठक संपन्न इंडिया गठबंधन से मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग
चतरा लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानो की बैठक संपन्न इंडिया गठबंधन से मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग
बालूमाथ ।बालूमाथ मुख्यालय स्तिथ होटल रोज में बुधवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के चतरा सिमरिया एवं लातेहार विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम समाज ने एक बैठक आयोजित की ।जिसकी अध्यक्षता अब्दुल्लाह अंसारी चतरा ने की ।वही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव चतरा जिला बिससूत्री सदस्य अतीक मंसूरी ने कहा कि आज तक मुसलमान इंडिया गठबंधन को वोट देने का काम किया है लेकिन इंडिया गठबंधन मुस्लिम को पॉकेट का वोट समझ लिया है ।और मुस्लिम का हक और अधिकार इंडिया गठबंधन द्वारा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में लगभग सवा 3 लाख मुसलमानों की आबादी है ।हम लोग जीतना चाहते हैं जीत जाते हैं और जिनको हराना चाहते हैं हरा देते हैं फिर भी।हम लोगों को छलने का कार्य आज तक किया गया है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा ।जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी देना पड़ेगा ।वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुसलमानों का एक कमेटी बनाया जाएगा एवं इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलकर मुस्लिम प्रत्याशी देने की मांग की जाएगी। अगर इंडिया गठबंधन हम लोगों की बातें को नजर अंदाज करेगा तो हम लोग पुनः अगला बैठक कर कठोर कदम उठाने का निर्णय लेंगे ।वहीं बैठक में उपस्थित कई मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मुसलमानों को वोट लेकर नजर अंदाज करने एवं मुसलमानों को एकजुट रहने का आह्वान किया है ।इस बैठक में सुभान मियां टंडवा ,लातेहार झामुमो नेता समसूलोदा ,हेरहंज प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लाडले खान, मोहम्मद मुजम्मिल, मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी ,मोहम्मद सलाउद्दीन, वजीर अंसारी, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद फारूक ,मनीर आलम ,मोहम्मद साबिर ,मोहम्मद फिरोज प्रतापपुर, मोहम्मद खुर्शीद खान प्रतापपुर ,मोहम्मद शमीम अंसारी, फैयाज अहमद हंटरगंज, तोहिद आलम , मोहम्मद अफजल ,अब्दुल रहमान , समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
