छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की हुई मौत,गांव में छाया मातम,

0

छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की हुई मौत,गांव में छाया मातम,
– परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल,विभाग के अधिकारियों ने दी शव को सलामी

विश्रामपुर प्रखंड के सेमरी खुर्द अपने घर आए 41 वर्षीय फौजी राकेश कुमार ओझा की मौत रविवार की सुबह हर्ट अटैक से हो गई.सैनिक 18 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था.सुबह अचानक उसका स्वास्थ्य खराब हो गया.परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए.जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया.इधर मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दी गई.शव घर पहुंचते हीं कोहराम मच गया.सूचना मिलते ही अद्धसैनिक बल आईटीबीपी के पदाधिकारी व जवान मृतक के घर पहुंचे.सरकारी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को तिरंगे से ढक कर मृतक को गार्ड आफ आनर सलामी दी.इसके बाद पंजरी कला कोयल नदी स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। जहां मृतक के 10 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी.
जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार ओझा विश्रामपुर प्रखंड के सेमरी गांव निवासी पोस्टल विभाग से सेवानिवृत्त कर्मीं कुलदीप ओझा के चौथे पुत्र व भाजपा नेता कुश कुमार ओझा के छोटे भाई थे.मृतक केरल के कोंची में आईटीबीपी के बटालियन में पदस्थापित था.18 दिन पूर्व अवकाश पर घर आया था.शनिवार की देर रात तक सब कुछ ठीक ठाक था.राकेश रविवार अहले सुबह बाथरूम गया,जहां से लौटने पर अपने को असहज बताते हुए सीने में दर्द की शिकायत परिजनों से की.परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए,जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक अपने पिछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए हैं मृतक फौजी राकेश कुमार ओझा का स्वभाव सरल व मृदुभाषी होने के कारण गांव में काफी लोकप्रिय व सबों के चहेते थे.इधर मौत की घटना सुनते हीं प्रखंड सहित जिले से शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी.जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ईश्वर सागर चंद्रवंशी,भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे, विभाकर नारायण पांडेय,मृत्युंजय सिंह,उदय शुक्ला,अखिलेश तिवारी,डां बीपी शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,सुनील पांडेय,विकास दुबे, रोहित तिवारी,सतीशवर प्रसाद सिंह का नाम प्रमुख हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *