छिपादोहर थाना परिसर में होली को लेकर की गई शांति समिति की बैठक,
छिपादोहर थाना परिसर में होली को लेकर की गई शांति समिति की बैठक,
छिपादोहार:लातेहार जिले के छिपादोहर थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति कि बैठक कि गई, बता ते चले की लातेहार उपायुक्त और पुलिस कप्तान के निर्देश पर छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत होली पर्व मानने को लेकर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज और बरवाडीह इंस्पेक्टर के अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई,जिसमें सभी अधिकारियों ने थाना क्षेत्र वासियों को होली को शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को दिए निर्देश,छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बोले की होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे का साथ मनाएंगे,होली का रंग खेलते वक्त किसी से जोर जबरदस्ती नहीं करेंगे,डीजे में अश्लील सॉन्ग नहीं बजाएंगे,और होली के पर्व में शराब पीकर अश्लील हरकत और वाहन नहीं चलाएंगे,सोशल मीडिया पर गलत मैसेज का अपवाह नहीं फैलाएंगे, इस होली पर्व में शांति समिति कि बैठक में उपस्थित छिपादोहर थाना सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, बरवाडीह वन पर्यावरण सांसद प्रतिनिधि अजय,छिपादोहर विधायक प्रतिनिधि तेतर यादव, कुचला मुखिया शत्रुघ्न सिंह,चुगरू मुखिया बालदेव परहिया,राजू प्रसाद,नेजाम मियां,सरवन सिंह, कांग्रेस युवा नेता कौशलेंद्र यादव, छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों से अधिक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे,
