छः मुहान चौक पर चलाया गया सघन जांच अभियान, कई लोगों के काटे गए चालान

छः मोहान चौक पर सघन जॉच अभियान चलाया गया चार पहिया वाहन एवं दोपहिया तथा टेंपो का जांच किया गया जिसमें कुछ मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस तथा कुछ ट्रिपल लोड थे जिनके वाहनों को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षत रखा गया है जिसमें 14 मोटरसाइकिल वाहनों एवं 01 मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे जिन्हें पड़कर जिनका जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया है। सभी वाहनों का फाइन चालान हेतु परिवहन कार्यालय पलामू भेजा गया है। जय हिंद सर यातायात पुलिस पलामू।