चीन भारत पर हमले की कर रहा बड़ी साजिश! POK के करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर बना रहा सैन्य अड्डा
पूर्वी लद्दाख में कामयाबी नहीं मिलने के बाद चीन अब पीओके पर नजर गड़ा रहा है. सैटेलाइट तस्वीर में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन 13 हजार फीट की ऊंचाई पर कजाकिस्तान में सैन्य अड्डा बना रहा है. यह स्थान पीओके के करीब ही है. चीन इस इलाके में गुप्त सैन्य अड्डा बनाने के साथ वहां ऑर्टिलरी जमा करना चाहता है. फिलहाल, मीडिया में आई इस तरह की खबरों को चीन ने सिरे से खारिज कर दिया है और निराधार बताया है.
चीन हमेशा से विस्तारवादी मानसिकता का रहा है. चीन हमेशा से अपने पड़ोसी देशों की जमीन पर कब्जा जमाने के फिराक में रहता है. इस बार दावा किया जा रहा है कि चीन पीओके से सटे कजाकिस्तान में सैन्य अड्डा बना रहा है और यह काम दशकों से चल रहा है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है, जिसमें उपग्रह तस्वीरों के हवाले से बताया गया है कि चीन करीब एक दशक से कजाकिस्तान में सैन्य अड्डा बना रहा है. यह 13 हजार फीट की ऊंचाई पर है. कजाकिस्तान सोवियत संघ रूस से अलग होकर स्वतंत्र देश बना है.
