चंदवा थाना के चौकीदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
चंदवा थाना के चौकीदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा – मैकलुस्कीगंज पथ पेट्रोल पंप के समीप चौकीदार सादिक अंसारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सादिक अंसारी लोहरसी बाजार से चंदवा थाना लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने पीछे से सर पर गोली मारकर हत्या कर दी एवं पिस्टल छोड़ कर फरार हो गए। सूचना के बाद सादिक अंसारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी चौक को जाम कर दिया, अपराधी की जल्द गिरफ्तारी व लातेहार जिले से बड़े अधिकारियों से बात करने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण।
