ब्याग गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 28 पशुओं की मौत
ब्याग गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 28 पशुओं की मौत।
मनिका- मनिका प्रखंड के ब्याग गांव में मवेशियों पर वज्रपात का कहर टूटा। दोपहर खेत में दो दर्जन से अधिक मवेशी चर रहे थे कि अचानक शुरू हुई बारिश के कारण मवेशी पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण लेने पहुंचे। जहां वज्रपात के कारण ब्याग गांव में 28 और मटलौग में दो मवेशी इसकी चपेट में आ गए। मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किसानों का कहना है कि उन्हें भारी नुकसान हुआ है। वही किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में पशु चिकित्सक नरेश साहू ने बताया कि वज्रपात से मवेशियों की मौत होने की जानकारी हमे मिली है। सभी किसानों का मुआवजा दिलाया जाएगा।

