बटाने डैम पर पुलिस की सख्ती: वाहन चेकिंग व ब्रेथ एनालाइजर से जांच
नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकनिक स्पॉट बटाने डैम सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग एवं चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया ..डैम किनारे खतरनाक जगह पर जा कर सेल्फी नहीं लेने की सख्त हिदायत दी गयी। नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत बटाने डैम एक इस क्षेत्र का पिकनिक स्थान होने के कारण दिसम्बर एवं जनवरी माह में यहां काफी संख्या में घूमने एवं पिकनिक मनाने आते हैं। नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने सभी लोगों से अपील किया है की पिकनिक के दौरान बच्चों को गहरे पानी में न जाने दें। सतर्क रहें! सुरक्षित रहें।

