बरवाडीह में नदी प्रदूषण का गंभीर मामला, बीमारियों का बढ़ा खतरा
बरवाडीह आदर्श नगर में धड़धड़ी मुख्य नदी में गुरुवार को भारी मात्रा में सड़ा आलू डाल कर पानी को दूषित किया गया। इससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जाता है कि श्मशान घाट के पास नदी में सुबह पिकअप वाहन से सड़ा आलू लाकर एक व्यापारी द्वारा डाला जा रहा था। इसे देख कई लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया, तब तक आधा से अधिक सड़ा आलू नदी में वह डाल कर भाग गया । ग्रामीणों के तेवर देख कर शेष बचे सड़ा आलू लदे पिकअप को लेकर उक्त व्यापारी वहां से फरार हो गया। आसपास के दर्जनों लोगो ने बताया कि इस नदी में सड़ा आलू, खराब सब्जी और अन्य समान लाकर फेंका जाता है।जिससे नदी में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इससे बीमारी भी फैलने का खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने कहां कि इस नदी की कभी सफाई नही कराई जाती है, ऊपर से नदी में गंदगी फैलाने से उसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। नदी में लोगो के नहाने और मवेशियो के पानी पीने से उन्हें बीमार पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लोगो ने स्थानीय प्रशासन से वैसे लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बरवाडीह से रिपोर्ट अर्चना कुमारी।

