बरवाडीह में बीडीओ रेखा रेशमा मिंज की BLO सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
“बरवाडीह प्रखंड सभागार में बीडीओ रेखा रेशमा मिंज ने BLO सदस्यों के साथ अहम बैठक की। बैठक में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, मइया समान योजना सहित अन्य योजनाओं और सुविधाओं पर चर्चा हुई।
वीओ/रिपोर्ट:
बीडीओ रेखा रेशमा मिंज ने कहा कि कोई भी योजना रुके नहीं और सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। बैठक में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श हुआ।

