ब्राजील ने डंकी मार्ग को बंद करने की तैयारी की, भारत और अन्य देशों को बड़ा झटका
डंकी रूट से कनाडा और अमेरिका जाने वालों पर नकेल कसने के लिए ब्राजील ने बड़ी तैयारी की है. भारत समेत 5 एशियाई देशों से आने वाले हवाई प्रवासियों को ब्राजील अब देश में घुसने नहीं देगा. इन देशों में भारत, वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश और इंडोनेशिया शामिल हैं. अब इन देशों से बगैर वीजा के आने वाले प्रवासियों को ब्राजील में घुसने नहीं दिया जाएगा.
ब्राजील की संघीय पुलिस की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि इन देशों से आने वाले प्रवासी सिर्फ साओ पाउलो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपयोग करते हैं. जबकि इनका उद्देश्य अन्य देशों में जाना रहता है. इन देशों से आने वाले नागरिक ऐसी हवाई यात्रा करते हैं, जिनका साओ पाउलो एयरपोर्ट पर ठहराव हो. ऐसे यात्री ब्राजील में ही रुक जाते हैं और पेरू के रास्ते कनाडा और अमेरिका में घुसपैठ करने के लिए अलग यात्रा शुरू करते हैं.
