बजट में पलामू प्रमंडल की अनदेखी 24 मार्च को विधानसभा घेराव- रूचिर तिवारी
बजट में पलामू प्रमंडल की अनदेखी 24 मार्च को विधानसभा घेराव- रूचिर तिवारी
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी, किसान नेता प्रमोद बिहारी पाठक , सोहैल अख्तर नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया , उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा लाया गया बजट में पलामू जिला की अनदेखी करने एवं पिछले दिनों शिवाजी मैदान में जिला स्तरीय कृषि मेला में अपने ही किए हुए वादों से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कृषि मेला में पलामू के जनता के साथ यह वादा किया जिसमें मुख्य रूप से पलामू जिला में कृषि विश्वविद्यालय खोलने , कोयल नदी में बियर का निर्माण कराने, कोल्ड स्टोरेज, कृषि उपज पर आधारित प्रोसेसिंग प्लांट सहित पलामू जिला में महुआ फसल के उत्पादन से बनने वाले देसी शराब की प्रोसेसिंग की व्यवस्था करने ,बालू घाटों को चालू करने की बात कही थी जो एक अच्छी पहल थी इससे पलामू वासियों को लाभ मिलता एवं रोजगार के अवसर सृजित होते परंतु ठीक इसके विपरीत उन्होंने बजट पेश करने समय इन बातों का कोई ख्याल नहीं रखा एवं पलामू को उपेक्षित किया गया। कोल्ड स्टोरेज खुलने से यहां के किसानों में खुशहाली होती और अपने फसल के उपज को ऑने पौने दामों में नहीं बेचते। वही पलामू जिला में महुआ का फल गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग काफी चुनते हैं जिससे महुआ से बनने वाले देसी शराब की प्रोसेसिंग खुलने से इन छोटे गरीब एवं मध्यम परिवार को काफी मुनाफा मिलता और रोजगार का एक नए सृजन होता। और बीयर बनने से मेदनी नगर वासियों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता। झारखंड के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री इस पर ध्यान दें। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद इन सभी जन मुद्दों को लेकर के 24 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी।
