बजरंग दल द्वारा भव्य गंगा आरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बजरंग दल के द्वारा भव्य गंगा दशहरा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार साहू के द्वारा किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में हमारी माताएं बहने राम भक्त गंगा दशहरा में शामिल हुई।गंगा दशहरा में हजारों की संख्या में दीप सजा कर एवं गंगा आरती का कार्यक्रम किया गया। जैसे:- जय श्री राम, स्वास्तिक, ओम जैसे चित्र पर दिया से सजाया गया सभी ने एक सुर पर जय श्री राम की जय घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा और लोगों को लगा कि यह गंगा दशहरा लोहरदगा जिला में ऐतिहासिक तौर पर मनाया गया। जैसे-जैसे दीप का जगमग बढ़ता गया वैसे-वैसे सनातन धर्म की गुंज मंदिर परिसर में गूंजने लगा। गंगा दशहरा की पूरी विधिवत पूजा पाठ आचार्य सूर्य नारायण पाठक जी एवं उनके सहयोगी आनंद पांडे के द्वारा की गई। उनके मंत्र की उच्चारण से सभी भक्त भक्ति मै हो गए।पुलिस प्रशासन का भी बहुत ही सहयोग मिला और पूरा ट्रैफिक को क्लियर करके गंगा दशहरा में भरपूर सहयोग किया। नगर परिषद की ओर से भी पुरी मंदिर परिसर की साफ सफाई बहुत अच्छे से किया गया।ताकि पूजा पाठ करने में माताएं बहने राम भक्तों को कोई तकलीफ ना हो। मंदिर परिसर में सभी धार्मिक संगठन एवं सामाजिक संगठन का भरपूर सहयोग मिला।जिससे गंगा दशहरा का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। और जिस तरह माताएं बहने भक्तगण बढ़-चढ़ कर गंगा दशहरा में हिस्सा लिया। एवं सहयोग किया उसके लिए बजरंग दल सभी को धन्यवाद देती है।
