बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से नौडीहा बाजार अंधेरे में,ग्रामीण परेशान

बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से नौडीहा बाजार अंधेरे में,ग्रामीण परेशान।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड स्थित नावाटाड पंचायत के नौडीहा बाजार में स्थान श्री राम चौक के पास 200 केवी का बिजली ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व खराब हो जाने से पूरे नौडीहा बाजार अंधेरे में ग्रामीणों ने कहा कि पूरे बाजार क्षेत्र में बिजली नहीं रहने से दुकानदारों एवं बच्चों को पढ़ने में काफी परेशान हो रही है साथी कड़ाके की गर्मी में बिजली नहीं रहने से काफी दुकानों पर असर पड़ रही है। ग्रामीणों ने लोकसभा सांसद को आवेदन देकर बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं छ, महीना पूर्व विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी छतरपुर को ग्रामीण जनता कंज्यूमर के द्वारा लिखित रूप से आवेदन देखकर अवगत कराया गया था कि 200 केवी का ट्रांसफार्मर एवं एक हजार फिट तार की आवश्यकता है परंतु बिजली विभाग के द्वारा छ, महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मुहैया नहीं कराया गया जो भी एक बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जो ट्रांसफार्मर ,तार गर्म होकर जल कर खराब हो गई।
मौके पर
पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव,मुरली प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, सीता देवी, दिनेश प्रसाद, अमजद अंसारी ,पप्पू गुप्ता ,राजू प्रसाद रूपेश, शंकर,अभिषेक सैकड़ो ग्रामीण रहे।