बिजली तार की चपेट मे आने से दो जोड़े बैल की मौत।
छतरपुर_थाना क्षेत्र के पंचायत हुटूकदाग के सुरेश उरावं पिता लेचा उरावं मंगलवार के सुबह जंगल से दो बैलों से लकड़ी ले जाने के क्रम में जंगल में 11 हजार तार की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर दोनों बैल की मौत हो गया सुरेश राव ने बताया कि दो मात्र बैल था जिसे परिवारों के भरण पोषण एवं खेती-बाड़ी के लिए रखे हुए थे।
