बिहार नवाडीह के टीम ने नगर उटारी को हरा कर क्वार्टर फाइनल में बनाया जगह

बिहार नवाडीह के टीम ने नगर उटारी को हरा कर क्वार्टर फाइनल में बनाया जगह

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है पंकज सिंह

केतार लोहिया समता उच्च विद्यालय के मैदान में श्री श्री मां चतुर्भुजी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 का आगाज हुआ। यह अंतर राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि समाज सेवी सह जिला परिषद उम्मीदवार पंकज कुमार सिंह ने पिता काटकर खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री सिंह का स्वागत उनको चाहने वाले लोगों ने 51 किलो का फूल माला पहनकर सम्मानित किया। पंकज सिंह ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल से हमारे युवाओं में एक नई प्रतिभा की आगाज होगी। आज बड़े-बड़े खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय खेल रहे हैं वह भी कभी अपने गांव कस्बे, मोहल्ले में इसी तरह के माहौल में और मैदान में खेल सीख कर आज देश का नाम रौशन कर रहे हैं। मेरा पूरा प्रयास रहेगा की हर एक वर्ष इस तरह का खेल का आयोजन होता रहे। मैच शुरू होने के बाद केतार पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच शो मैच के रूप में 10 ,10 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें केतार थाना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अंत में केतार थाना विजेता तथा पत्रकार एकादश उपविजेता रहे। पुलिस की ओर से कैप्टन थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से युवा वर्ग में एक अच्छा संदेश जाता है और इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए। हार जीत बहुत बड़ा मायने नहीं रखता है, यदि दो टीम खेलते हैं तो किसी न किसी एक को हर का सामना करना पड़ता है। इसलिए हौसला को बनाए रखना चाहिए। पत्रकार टीम की ओर से कैप्टन संतोष कुमार ने कहा कि हम लोग उप विजेता रहे। इससे हम लोगों को एक नया सिख मिला की अपने जीवन में सफल होने के लिए मेहनत, प्रयास लगातार करना चाहिए।हार से हौसला को कमजोर नहीं होने देना चाहिए। प्राय एस निरंतर होना चाहिए।
शो मैच के बाद बिहार के नवाडीह मटियाँव टीम एवं झारखंड के बंशीधर नगर टिम के बीच 12 ,12 ओवर का मैच खेला गया जिसमें बंशीधर नगर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।बिहार के टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 150 रन बनाया। वही बंशीधर नगर के टीम ने 10 विकेट खोकर मात्र 41 रन ही सिमट गया। अंपायर के रूप में एनुअल प्रवेश, चंदन पासवान, कॉमेंटेटर में लव कुमार वर्मा ,हेमंत कुमार मेहता, स्कोरर में श्याम बिहारी राम एवं अभिमन्यु कुमार ने कार्य किया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से प्रमुख चंद्रावती देवी, टूर्नामेंट के अध्यक्ष बिट्टू सिंह सचिव रामाश्रय मेहता, केतार भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, मुखिया मूंगा साह,मुखिया प्रमोद कुमार, मुखिया श्याम सुंदर बैठा, सुरेंद्र प्रसाद, पत्रकारों में सूरज कुमार, गोकुल प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, बिट्टू सिंह, धनंजय कुमार ,संदीप कुमार, पुरुषोत्तम कुमार ,अंगद कुमार, शशि कुमार, माधव लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।