बहुजन समाज पार्टी के रांची स्थित राज्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन

0

आज दिनांक 30 अप्रैल दिन मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के रांची स्थित राज्य कार्यालय में के प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर , प्रभारी रामबाबू चिरगईया और प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता की उपस्थिति में नागमणि कुशवाहा पूर्व मंत्री भारत सरकार सह अध्यक्ष सोशित इंकलाब पार्टी सहित हजारों कार्यकर्ता ने पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में किया।नागमणि ने कहा कि आज पूरे भारत देश में बहन कुमारी मायावती जी जैसा राजनीतिक शक्ससियत कोई दूसरा नही।बहुजन समाज का नेतृत्व सिर्फ बसपा ही कर सकती है।बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका मूल सभी धर्म मजहब व जाति को सम्मान देना है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मुझे चतरा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाना देश के लिए एक बहुजन का सम्मान देने से कम नहीं है। भाजपा और कांग्रेस जैसे पार्टियों ने कोइरी समाज का अपमान किया है।बसपा दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गो का सम्मान करती है मैं बहन जी के नीतियों और कार्यों में अपनी आस्था रखता हूं।उन्होंने कहा कि 100 में नब्बे सोषित हैं और धन धरती और राजपाट में 10 का साशन नही चलेगा नही चलेगा।मौके पर मुख्य प्रभारी गया चरण दिनकर ने कहा कि जगदेव प्रसाद एक आंदोलन का नाम है उनके पुत्र नागमणि कुशवाहा बसपा में अपनी पार्टी का विलय किया जिसके कारण बसपा झारखंड को एक नई दिशा व दशा तय करेगी।झारखंड में बसपा सभी लोकसभा पर पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ेंगी। बहुजन समाज पार्टी न तो एनडीए और ना तो इंडी अलायन्स से कोई समझौता नहीं करती है। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के पहलू हैं।आजादी से आजतक दोनो पार्टियां सिर्फ देश और राज्य का दोहन कर सबको कंगाल बनाने का कार्य किया है।बसपा ही ऐसी पार्टी है जिसने सभी वर्गो का सम्मान बसपा में ही निहित है।रामबाबू चिरगैया ने कहा कि बसपा के सभी लोकसभा प्रत्याशी बहन मायावती जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अपने मैदान में तैनात हैं। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का जनाधार पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है।बसपा ही एक मात्र पार्टी है जो देश के संविधान का मान सम्मान को सुरक्षित रख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *