बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने घर में घुसकर किया युवक की हत्या

0

यूपी। सहारनपुर में मंडी क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के भाई ने घर में घुसकर दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. हमले में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जुनैद का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों ने लड़के के घर जाकर समझाया और पंचायत में भी समझौता हुआ था. लड़की का भाई समीर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुबह 5 बजे छत के रास्ते जुनैद के घर में घुसा. उसने जुनैद को सोता देख उस पर भारी भरकम किसी चीज से हमला कर दिया. जुनैद के चीखने की आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई उठ गया और बचाने के लिए जैसे ही आया तो लड़की के भाइयों और उसके दोस्तों ने उस पर भी वार कर दिया, जिससे दोनों के सिर की हड्डी टूट गई.आरोपी दोनों भाइयों पर हमला करने के बाद फरार हो गए. परिजनों ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जुनैद की मौत हो गई. वहीं उसके बड़े भाई एहसान की हालत सीरियस है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हमला करने वाले समीर के दोस्त राजा को गिरफ्तार कर लिया है. समीर व अन्य फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. परिजन थाने आए थे, उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने दो बेटों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. जांच की गई तो पता चला कि समीर और उसके दोस्त राजा ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें कुछ अज्ञात उनके साथी भी हो सकते हैं. घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और पूरी निगरानी रखी जा रही है. इसमें जो संदिग्ध व्यक्ति है राजा, उसे हिरासत में ले लिया है. समीर की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. समीर की बहन की जुनैद से बात होती थी. इसी को लेकर इन दोनों में तनातनी बनी हुई थी. आज से 2 दिन पहले समीर के परिजन जुनैद के घर गए थे. धमकी दी गई थी कि वे जुनैद को देख लेंगे. इस तरह के भी तथ्य सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *