भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पहल से HM अस्पताल ने मानवता दिखाते हुए,मृतक परिवार को दिया पार्थिव शरीर
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पहल से HM अस्पताल ने मानवता दिखाते हुए,मृतक परिवार को दिया पार्थिव शरीर
आज दिनांक 9 जून 2025 को डाल्टनगंज के SH अस्पताल में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी पलामू जिला कमेटी के पहल के बाद,और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव नागमणि रजक के ट्वीट के बाद अस्पताल द्वारा पैसा माफ किया गया और मानवता दिखाते हुए,बच्चे का पार्थिव शरीर मृतक के परिवार को दे दिया गया।।
मामला मेदिनीनगर SH अस्पताल की है जहां पर पांडु निवासी सुनील राम के द्वारा उनके पुत्र को दिनांक 2 जून 2025 को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था,परंतु अचानक से अस्पताल में दिनांक 8 जून 2025 को बच्चे की मृत्यु हो जाती है,और पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए पीड़िता से बकाया 60,000 मांगा जाता है,पीड़ित पक्ष गरीबी के कारण पैसा नहीं रहने से पैसा नहीं दे पाती है जिससे कुछ विवाद खड़ा हो जाता है,मामले की सूचना मिलते ही भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी अस्पताल पहुंची,और पहल की,फिर डॉक्टर से बात चित करके पार्थिव शरीर को मृतक परिवार को दिला दिया गया।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चंदू राम ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर से बात चित हुई,डॉक्टर ने मानवता दिखाते हुए,मृतक परिवार की गरीबी हालात समझते हुए, बचे हुए कुछ पैसा माफ करके मृतक का पार्थिव शरीर उनके परिवार को दे दिया।।
मौके पर आजाद समाज पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सुहैल अंसारी ने कहा कि हर अस्पताल को गरीब पेशेंट के प्रति मानवता दिखाना चाहिए,SH अस्पताल ने जिस तरीके से पार्थिव शरीर को छोड़ा है,इसके लिए अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद,ये मानवता सहित कार्य हर अस्पताल को इसको अपनाना चाहिए।।
मौके पर आसपा जिला सचिव प्रमोद कुमार, महासचिव सीताराम दास,भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष यशवंत पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।।

