भाजपा प्रत्याशी ने अति उग्रवाद प्रभावित पंचायत डंडीला का दौरा किया
भाजपा प्रत्याशी ने अति उग्रवाद प्रभावित पंचायत डंडीला का दौरा किया
आजादी के बाद पहली बार डंडीला में सड़क निर्माण कराया: कमलेश
हुसैनाबाद हरिहरगंज से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को हुसैनाबाद के अति उग्रवाद प्रभावित डंडीला पंचायत के विभिन्न गांव व टोला का दौरा किया। दौरा के क्रम में ग्रामीणों ने फूल माला देकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत की एक एक समस्या का समाधान उन्होंने ग्रामीणों की आम सहमति से कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डंडीला पंचायत के लोगों को सड़क की सुविधा नहीं थी। उन्होंने अपने इस कार्यकाल में सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का काम किया है। इससे पंचायत के लोग सीधा हैदरनगर के सड़या गांव से जुड़ जायेंगे। उन्होंने कहा कि डंडीला में राजस्व भवन का टेंडर हो चुका है। राजस्व कर्मचारी वहीं बैठेंगे व ग्रामीणों की भूमि समस्या के समाधान करने का काम करेंगे। साथ साथ राजस्व रसीद भी काटने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे डंडीला स्वास्थ्य उप केंद्र को और विकसित किया जाएगा। उन्होंने हुसैनाबाद के विकास व जिला बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह ग्रामीणों से किया। प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।