भाजपा प्रत्याशी कमलेश ने जंगलों पहाड़ों से घिरे महुदंड पंचायत का किया दौरा
भाजपा प्रत्याशी कमलेश ने जंगलों पहाड़ों से घिरे महुदंड पंचायत का किया दौरा
फोटो: महूदंड में संबोधित करते कमलेश कुमार सिंह
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को हुसैनाबाद के सुदूरवर्ती जंगलों पहाड़ों से घिरे महुदंड पंचायत का दौरा किया। ग्रामीणों ने फूल माला देकर उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि गत चुनाव में उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है। महूदंड रोड का निर्माण कराने के साथ साथ विभिन्न गांव में विधायक कोटा की राशि से विकास के कार्य किए गए है। महूदंड की जनता की मांग पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने का काम किया है। साथ ही विभिन्न गांव में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनने के साथ ही जपला को जिला बनना भी तय है। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद रोजगार की अपार संभावनाओं के साथ साथ हर क्षेत्र में विकास होगा। उन्होंने कहा कि वह जो वादा करते हैं उसे पूरा करने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि महूदंड में स्वास्थ्य सेवा के लिए यहां अस्पताल की स्वीकृति दिला कर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अपना बहुमूल्य वोट भाजपा के कमल निशान पर देकर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने में मदद करें एवं मोदी जी को ताकत दें।
