भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह ने तेज किया जनसंपर्क, लोगों से की मतदान की अपील
भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह ने तेज किया जनसंपर्क, लोगों से की मतदान की अपील
मनिका- मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह ने शुक्रवार को मनिका प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र से उनकी जीत पक्की है, राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। आगे उन्होंने कहा की अगला पांच साल जनता सोच समझकर एक-एक वोट करेंगे। और पिछला पांच साल आप भूले नहीं, आपके जोश से ऐसा प्रतीत होता है कि जनता बदलाव चाहती है। जाति, धर्म को भूल कर विकास के मुद्दों को याद कर वोट करें। मौके पर मनीष सिंह, अमरेंद्र यादव, शंकर दुबे, महेश सिंह, डिग्लू राय, अजय प्रसाद, मंटू प्रसाद, पंकज यादव, श्याम प्रसाद, अजीत प्रसाद, छोटो राजा, अंकित कुमार, मंदीप कुमार समेत अनेको लोग मौजुद थे।
