भाजपा मंडल अध्यक्ष ने परिवर्तन रथ यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सभी भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई

0
0a800e92-f690-42c5-838b-613d01855bc2

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने परिवर्तन रथ यात्रा कार्यक्रम को लेकर सभी भाजपा नेता को बुलाई बैठक!

पाटन (पलामू ): भारतीय जनता पार्टी के द्वारा झारखंड प्रदेश के सभी विधानसभा स्तरीय परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी निमित 24 सितंबर को छतरपुर विधानसभा अंतर्गत सभी मंडलों में परिवर्तन रथ यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है पाटन मंडल में भी 24 सितंबर को निर्धारित किया गया है। परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम नियमित कल 22 सितंबर समय 10:00 बजे दिन में स्थान ,पाटन ब्लॉक रोड़, भाजपा नेता राजीव सिंह की आवास पर भारतीय जनता पार्टी पाटन मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में भाजपा मंडल के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य, सभी मोर्चों के अध्यक्ष महामंत्री, शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी सभी बूथ अध्यक्ष मंडल में निवास करने वाले प्रदेश के पदाधिकारी जिला के पदाधिकारी जिला कार्य समिति सदस्य एवं सांसद विधायक पूर्व सांसद पूर्व विधायक , पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा समर्थक जिला परिषद पूर्व जिला परिषद पंचायत के प्रतिनिधि विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा गण आप सभी इस बैठक में सादर आमंत्रित हैं आप सभी बैठक में अपेक्षित है। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने
समय से 10 मिनट पहले उपस्थित होने का अपील किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500