भागलपुर मोहल्ले में महिलाओं की समस्याएँ सुनने पहुँचे विकास माली
भागलपुर मोहल्ले में महिलाओं की समस्याएँ सुनने पहुँचे विकास माली
गढ़वा के वार्ड संख्या 21 के भागलपुर मोहल्ले में महिलाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक कन्या विवाह और विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली की अगुवाई में हुई, जिसमें मोहल्ले की बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल हुईं। बैठक के दौरान महिलाओं ने अपने क्षेत्र की कई समस्याएँ जैसे नाली की व्यवस्था, साफ-सफाई की कमी, और सड़क लाइट की समस्या सामने रखीं।
विकास माली ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और कहा कि इन समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भागलपुर मोहल्ले की महिलाएँ अन्य इलाकों में हो रहे विकास कार्यों की खबरें देखकर स्वयं भी अपनी बात भेजना चाहती थीं। इसी कारण सोसाइटी की टीम ने खुद मोहल्ले में पहुँचकर महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान वहां की महिलाओं से कहा कि यदि कोई महिला अपना खुद का रोजगार खोलना चाहती हैं तो संस्था के द्वारा छोटे रोजगार खोलने के लिए हर संभव मदद की जाएगी ताकि महिलाएं दूसरे पर निर्भर ना रहे खुद भी कुछ कमा सकें।
पत्रकारों से बातचीत में विकास माली ने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य समाज विशेषकर महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देना और समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वार्ड संख्या 21 में नाली, सफाई और लाइट से संबंधित सभी मुद्दों का निपटारा जल्द ही किया जाएगा।

