बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में आपातकाल के 49 साल पूरे होने पर एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में आपातकाल के 49 साल पूरे होने पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की संचालक संजय कुमार ने किया लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
वर्षा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि देश में आपातकाल के 49 साल बीत चुके हैं 25 जून 1975 ई को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी आपातकाल लागू करवाकार रातों-रात राष्ट्र को जेल में बदल दिया था प्रेस अदालतें शासन आदि खत्म हो गए थे। गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए देश के मूलभूत अधिकारों को छीन कर अखबारों के दफ्तर में ताला लगा दिया गया भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 25 जून एक काला अध्याय के रूप में याद किया जाता है लाखों लोगों के प्रयास के कारण आपातकाल खत्म हुआ तब जाकर भारत में लोकतंत्र बहाल हुआ लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया यातनाएं झेली उन सब को मेरा शत-शत नमन उनके त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा आपातकाल का विरोध करने वालों को जेल में डाल दिया जाता था राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए देश पर आपातकाल थोपा गया इस अवसर पर जयपाल मोची श्याम पाठक प्रदुमन तिवारी विजय राम संजीत कुमार उमेश कुमार पासवान राजूराम अरविंद कुमार रामनरेश महतो संजय तिवारी संजय चौरसिया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।