बीटा पिक्टोरिस तारामंडल का खुल गया रहस्य, धूल और गैस से भरा है, 20 साल में पूरा बदल गया
हमारा ब्रह्मांड इतना बड़ा है कि वैज्ञानिक लगातार नई-नई चीजों की खोज में लगे हैं. अब बीटा पिक्टोरिस तारा मंडल पर रिसर्च की जा रही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह तारामंडल फिलहाल गैस और धूल से भरा हुआ है. इसको लेकर करीब 20 साल पहले भी अवलोकन किया गया था. अब जेम्स वेब टेलीस्कोप ने इसकी नई खोज की है. बीटा पिक्टोरिस तारा मंडल हमारी पृथ्वी से 63 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद है. अब तारा मंडल में विशाल एस्टेरॉयड के बीच टकराव के आसार जताए जा रहे हैं. इसकी दूरी इतनी है कि यहां तक पहुंचने में एक मनुष्य का पूरा जीवन समाप्त हो जाएगा
