बीएचयू वाराणसी में आयोजित काशी ज्योतिष महोत्सव में पलामू के तीन ज्योतिष हुए सम्मानित
बीएचयू वाराणसी में आयोजित काशी ज्योतिष महोत्सव में पलामू के तीन ज्योतिष हुए सम्मानित
ज्योतिष की राय एवं आयुर्वेद की दवाई सभी रोगों पर होता है भारी-रवि रंजन प्रभु
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित काशी ज्योतिष महोत्सव 2025 कार्यक्रम में पलामू के तीन ज्योतिषों को सम्मान मिला है जो जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
आपको बता दें कि 19 एवं 20 अगस्त को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एवं काशी ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में काशी ज्योतिष महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में ज्योतिषियों ने भाग लिया,
पलामू के सम्मानित ज्योतिषी में पांकी प्रखंड के रहने वाले ज्योतिर्विद रवि रंजन प्रभु, मेदिनीनगर के ज्योतिर्विद वीरेंद्र दुबे एवं एस्ट्रो अनुराधा को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष एवं धर्मगुरु डॉक्टर एस एच रावत के हाथों स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिर्विद रवि रंजन प्रभु ने बताया कि ज्योतिष का महत्व जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने और मार्गदर्शन प्राप्त करने में है, जैसे भविष्य की घटनाओं का पूर्वानुमान, व्यक्तिगत विकास में अंतर्दृष्टि, रिश्तों को समझना और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देना. यह आकाशीय पिंडों के प्रभावों को समझने और उसके अनुसार कार्य करने का एक प्राचीन तरीका है, जो लोगों को स्वस्थ और सफल जीवन जीने में मदद करता है।
उन्होंने यह भी बताया कि आजकल के इस भाग दौड़ के जीवन में लोगों ने एलोपैथ को भगवान मान बैठे हैं लेकिन एलोपैथी की दवाएं जितनी जल्दी बीमारी को दूर करती हैं इससे कहीं जल्दी एक नई बीमारी को भी जन्म देती हैं, आज के दौर में शुगर ब्लड प्रेशर डिप्रेशन हर एक घर में प्रवेश कर चुका है यदि ज्योतिषीय परामर्श और आयुर्वेद का सहारा लिया जाए तो ऐसी घातक बीमारी को भी मात दिया जा सकता है।

