बी.डी.एम. इंटरनेशनल स्कूल चेराबार में मनाया गया चौथा वार्षिक उत्सव

बी.डी.एम. इंटरनेशनल स्कूल चेराबार में मनाया गया चौथा वार्षिक उत्सव।
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चेड़ाबार स्थित भुवनेश्वर दूबे मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने अपना चौथा वार्षिकोत्सव मनाया।
बतौर मुख्य अतिथि पलामू जिला सीआरपीएफ के पुलिस उप निरीक्षक पंकज कुमार उपस्थित हुए, उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । उन्होंने छात्रों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि छात्र उच्च अंक लाने के लिए फास्ट रिडिंग, फास्ट राईटिंग एवं फास्ट कैलकुलेटिंग पर ध्यान दें । कार्यक्रम में छोटे छोटे छात्रों ने नृत्य, गीत एवं नाटक के द्वारा उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अशोक दूबे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी परिवेश की शिक्षा दी जाए।
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सार्वजनिक विकास के लिए अनेक प्रकार के प्रतियोगी कार्यक्रम और खेलकूद का आयोजन किया जाता है।
प्राचार्य विवेक तिवारी ने कहा कि विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जाती है ताकि छात्रों का चहुमुखी विकास हो सके।
कार्यक्रम में पटना से आए जादूगरपी के सिंह के द्वारा बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया गया । कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया गया।
मौके पर विद्यालय की ट्रस्टी श्रृंखला दुबे एवं अवधेश दुबे मनोज दुबे, दिनेश दुबे, इतिशा आर्य,आकाश कश्यप, मुकेश तिवारी ,अभय कुमार, आलोक कुमार, श्वेता कुमारी ,ज्योति कुमारी ,अमृता कुमारी, नीतू कुमारी एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।